Friday 18 January 2013

गंगा सूखे भी नहीं और बाढ़ का आना भी बंद हो जाये .




संगम में महाकुम्भ चल रहा  है . लाखों लोग गंगा में डुबकी लगा लगा कर 


अपने पाप धो रहे हैं . लेकिन गंगा की दुर्दशा पर किसी को रहम नहीं आ रहा . 

 जहाँ तक मैं जानता हूँ, गंगा के साथ  दो-दो विडंबनायें  एक साथ जुडी  हैं . 

एक तो यह कि गंगा सूखती जा रही है और दूसरी यह की गंगा में हर साल  

बाढ़ आती है जिससे लाखों लोग तबाह होते हैं . अब तक अरबों रूपया  गंगा 

की शुद्धि के नाम पर  खर्च किया जा चुका है लेकिन नतीजा ठनठन गोपाल ही 

रहा है . मुझे एक तरकीब सूझी है  गंगा को शुद्ध  और सतत प्रवाहित रखने की 

 जो मैं आपके साथ बांटना चाहता हूँ  और पूरे देश को बताना चाहता हूँ . परन्तु 

अपना आइडिया  बताने के पहले  मैं आप सब से निवेदन करता हूँ  कि कृपया 

आप भी  अपने विचार बताएं कि  गंगा को कैसे बचाया  और शुद्ध किया जा सकता 

है . आइडिया ऐसा हो जैसे  एक तीर से दो शिकार .  गंगा  सूखे भी नहीं और बाढ़ 

का आना भी बंद हो जाये .

आपके विचार सादर आमंत्रित हैं


जय हिन्द 




Wednesday 2 January 2013

शब्दों में अभिव्यक्त कर सकते नहीं आह्लाद हम




भावनाओं के भंवर में ज्यों सहस्त्रदल खिल गए हैं 


इस तरह से आप और हम अब परस्पर मिल गए हैं 


शब्दों  में अभिव्यक्त  कर सकते नहीं  आह्लाद हम 


किस तरह प्रेषित करें, निज मन से धन्यवाद हम 


____अलबेला खत्री 




Tuesday 1 January 2013

गुटखा ये पाउच वाला, जिसने भी मुँह में डाला



गुटखा ले लेगा उसकी जान, कर दो सभी को सावधान


गुटखा ये पाउच वाला, 

जिसने भी मुँह में डाला 


गुटखा ले लेगा उसकी जान, कर दो सभी को सावधान 



कितने ही मर गये इससे, 


कितने ही मिट गये इससे 


बूढ़े, बालक, नौजवान,  कर दो सभी को सावधान 



संतूर, तुलसी, चुटकी, जे पी, दरबार कोई 


मानिकचंद, मूलचंद हों या अनुराग कोई 


हो चाहे रजनीगन्धा, पानपराग कोई 


सबके सब हैं ज़हरीले, कत्थई, भूरे या पीले 


सबके सब हैं एक समान, कर दो सभी को सावधान ......



सड़ियल सुपारी डाली, सस्ता ज़र्दा मिलाया 


लौंग, इलायची, ख़ुशबू, ठंडक, किवाम दिखलाया 


बाकी बस खड़िया मिट्टी, कोरा चूना लगाया 


चमड़ी छिपकलियों वाली, सांपों की हड्डियाँ डालीं 


नशा है या मौत का सामान, कर दो सभी को सावधान ........



तिल्ली को खा जाता है, पत्थरी, अल्सर देता है 


किडनी का दुश्मन है ये  कैन्सर  भी कर देता है 


खाने वाले का जीवन बर्बाद कर देता है 


सबसे गन्दी बीमारी, चालू रहती पिचकारी 


दफ़्तर हो, घर हो या दूकान , कर दो सभी को सावधान ..........


-हास्यकवि अलबेला खत्री
श्री मुछाला महावीर जी यात्रा संघ के अंतिम चरण में  संघपति श्रीमती  मोहिनी बाई  देवराजजी खांटेड़ के सान्निध्य  में यह गीत तीर्थयात्रियों के लिए  घाणेराव में प्रस्तुत किया गया
late sh devraj ji khanted,s  family chennai







जीवन से जैन बनो, जीवन से जैन बनो


तन से जैन बनो
मन से जैन बनो
धर्म-कर्म में आगे रह कर
धन से जैन बनो
_____जीवन से जैन बनो 

_____जीवन से जैन बनो

मानव बन कर जग में आये, ये है भाग्य तुम्हारा
जैन के घर में जनम मिला है, ये सौभाग्य तुम्हारा
किन्तु केवल जन्म से कोई श्रेष्ठ नहीं हो जाता
असल चीज़ तो कर्म है भैया, जो दर्पण दिखलाता
सत्कर्मी और सत्संगी दिन रैन बनो
नूर किसी की आँख का बन कर, दिल का चैन बनो
_____जीवन से जैन बनो 

_____जीवन से जैन बनो


रेशम की पोशाक पहन कर महफ़िल में इतराते
सिगरेट पीते, गुटखा,  तम्बाकू का पान  चबाते
लहसुन, प्याज़ व आलू के सेवन से न शरमाते
नियम को रख के ताक पे जो हैं रात में खाना खाते
कह दो उनसे साफ़ साफ़ मत घैन बनो
मर्यादा में रहना सीखो,  जेंटलमैन  बनो 

_____जीवन से जैन बनो 
_____जीवन से जैन बनो

-अलबेला खत्री


( यह गीत श्री मुछाला महावीर  सोशियल ग्रुप द्वारा संघपति श्रीमती मोहिनी बाई देवराजजी खांटेड़ के ममतामय नेतृत्व  में गिरनार यात्रा के समय रचा  व प्रस्तुत  किया गया ) 


Sh. Gautam D. Jain